पिछले एक साल से अधिक समय से देश कोरोना संकट से गुजर रहा है। इस काल में हजारो लाखो लोगों का रोजगार छिन गया और बहुत से लोग दो वक्त की रोटी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। युवाओं में लगातार बढ़ती बेरोजागरी को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने बेरोजगारी के ग्राफ को साझा करते हुए इसे प्रधानमंत्री का हॉल ऑफ शेम करार दिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा, न्यूनतम जीडीपी और अधिकतम बेरोजगारी ये है प्रधानमंत्री का हॉल ऑफ शेम। राहुल गांधी ने जो ग्राफ साझा किया है उसमे देखा जा सकता है कि पिछले साल सालों में बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।
वहीं। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में 2019 के बाद बेरोजगारी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और यह अपने शीर्ष पर पहुंच गई है।
राहुल गांधी कोरोना काल में लगातार मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं और मुश्किल सवाल पूछ रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने देश में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछा था। राहुल गांधी ने कोरोना की नॉन वैक्सीनेशन रणनीति को भारत माता के सीने में खंजर करार दिया था। उन्होंने कहा कि यह दुखद सच है। मोदी सरकार की जीरो वैक्सीन नीति भारत माता के सीने में खंजर का काम कर रही है। वहीं जब नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया तो राहूल ने तंज कसते हुए कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए सही नीयत, नीति और निश्चय, महीने में एक बार निरर्थक बात नहीं।