साइकिल गर्ल ज्योति के पढ़ाई लिखाई का खर्च उठाएगी कांग्रेस पार्टी, प्रियंका गांधी ने ज्योति से किया वादा

अपनी हौसलों के कारण मशहूर हुई बिहार के दरभंगा की साइकिल गर्ल ज्योति कुमारी के ऊपर इन दिनों दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है, क्योंकि ज्योति के पिता का हार्ट अटैक के कारण निधन हो चुका है।

जिसकी जानकारी मिलते ही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने साइकिल गर्ल ज्योति कुमारी से फोन पर बात की है। इस दौरान प्रियंका गांधी ने ज्योति के पिता मोहन पासवान के निधन पर संवेदना प्रकट की। ज्योति ने बताया कि फोन पर प्रियंका गांधी ने उसे पढ़ाई जारी रखने को कहा। साथ ही उन्होंने ज्योति से कहा कि उसकी पढ़ाई का सारा खर्च कांग्रेस पार्टी वहन करेगी।

प्रियंका ने पिरवार पर टूटे इतन बड़े दुख में उसकी हिम्मत बढ़ाई और कहा कि इस बुरे दौर में वह उसके परिवार के साथ हैं. उन्होंने साइकिल गर्ल से वादा किया कि अगर उसे किसी भी तरह की कोई मदद चाहिए तो वह बिना किसी हिचक के किसी भी कांग्रेसी से मदद ले सकती है।

ज्योति पासवान ने बातचीत के दौरान प्रियंका गांधी से फिलहाल किसी प्रकार की मदद नहीं मांगी लेकिन उसने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की. कांग्रेस महासचिव ने उसे आश्वासन दिया कि जैसे ही कोरोना खत्म होगा वह उससे दिल्ली में मिलेंगी. कांग्रेस नेता मशकूल अहमद उस्मानी ज्योति के घर पहुंचे और उसे प्रियंका गांधी द्वारा भेजे गए संवेदना पत्र सौंपे. उन्होंने साइकिल गर्ल से कहा कि प्रियंका दीदी ने कहा है- हम तुम्हारे साथ है किसी भी तरह की चिंता मत करना।

प्रियंका गांधी से बात के बारे में ज्योति ने बताया कि प्रियंका दीदी से बात हुई है. उन्होंने मेरा और घर के लोगों का हालचाल पूछा. हमने उन्हें बताया कि पिछले लॉकडाउन में हम पापा को लेकर अपने गांव आए थे और इस लॉकडाउन में पापा नहीं रहे. प्रियंका दीदी ने कहा है कि पढ़ाई लिखाई के साथ और जो मदद होगी वह की जाएगी और अगर किसी चीज की कमी हो तो उसे बताना. ज्योति ने उनसे कहा कि बहुत कुछ सोचे थे करने के लिए लेकिन अब जब पिता जी ही नहीं रहे तो कैसे कर पाएंगे. दीदी ने इस पर कहा कि हम लोग तुम्हारे साथ हैं।

गौरतलब है कि 2020 में कोरोना वायरस लॉकडाउन लगने के बाद ज्योति अपने बीमार पिता मोहन पासवान को साइकिल पर पीछे बिठा कर 1200 किलोमीटर साइकिल चलाकर अपने गांव पहुंची थी। इस दौरान ज्योति ने आठ दिन तक लगातार साइकिल चलाई थी। जिसके बाद साइकिल गर्ल के नाम से मशहूर ज्योति को देश विदेश में काफी सराहना मिली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here