कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का सरकार पर हमला जारी है। वह ट्विटर के माध्यम से सरकार पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। ताजा हमला उन्होंने महंगाई को लेकर किया है. उन्होंने कहा है कि देश की जनता महंगाई से परेशान हैं और मोदी सरकार टैक्स वसूली में लगी हुई है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है, सब सामान महंगे होते जा रहे हैं. उपभोक्ता परेशान हैं. लेकिन क्या इसका थोड़ा भी फायदा छोटे उत्पादक, दुकानदार या किसानों को हो रहा है? नहीं! क्योंकि ये महंगाई असल में मोदी सरकार की अंधाधुंध टैक्स वसूली है। इसके साथ उन्होंने हैशटैग TaxExtortion भी लिखा है।
कई राज्यों में पिछले दिनों कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। कांग्रेस का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी अभी खत्म नहीं हुई और इस बीच आम लोगों के लिए एक और बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है. बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की जेब ढीली करनी शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों पर पेट्रोल डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है। इसके अलावा रसोई गैस के दामों में भी इजाफा हो रहा है। अन्य जरूरत के सामानों की कीमत भी आसमान छू रही है। कोरोना महामारी के चलते भी महंगाई चरम पर पहुंच गई है। लोगों के लिए जीवनयापन बेहद कठिन होता जा रहा है। ऐसे में खास तौर पर गरीबों के लिए दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो रही है।