लक्ष्य से कम हो रहा वैक्सिनेशन तो राहुल गांधी ने कहा “मंत्रियों की संख्या बढ़ी है, वैक्सीन की नहीं!”


कोरोना महामारी के खिलाफ किए जा रहे वैक्सिनेशन के सुस्त रफ्तार के बीच हुए मंत्रीमंडल विस्तार पर राहुल गांधी चुटकी लेते हुए कहा कि मंत्रियों की संख्या बढ़ गयी है लेकिन कोविड के टीके नहीं बढ़े हैं।

राहुल ने रोजाना हो रहे टीकाकरण का चार्ट भी साझा किया, जिसके अनुसार, दिसंबर 2021 तक सभी वयस्कों का टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य अभी बहुत दूर है।

गांधी ने ट्वीट किया, ”मंत्रियों की संख्या बढ़ी है, वैक्सीन की नहीं!” उन्होंने हैशटैग लगाया है ‘टीका कहां है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार में 43 मंत्रियों के शामिल होने के बाद राहुल गांधी ने यह टिप्पणी की है। केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की संख्या अब 77 हो गई है।

गांधी ने जो चार्ट साझा किया है वह कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लक्ष्य से भारत के टीकाकरण अनुपात का है।

चार्ट के अनुसार, दिसंबर 2021 तक 60 प्रतिशत आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य है और इसके लिए टीकाकरण की आवश्यक दर 88 लाख खुराक प्रतिदिन है।

हालांकि, चार्ट में यह भी इंगित किया गया है कि पिछले सात दिनों में औसत टीकाकरण 34 लाख खुराक प्रतिदिन है, जो तय लक्ष्य से 54 लाख खुराक कम है। चार्ट के अनुसार, 10 जुलाई को वास्तविक टीकाकरण 37 लाख था जो तय लक्ष्य से 51 लाख खुराक कम था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here