कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फिर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात और वैक्सिनेशन को लेकर तंज कसा है।
दरअसल राहुल ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘अगर समझते देश की मन की बात, ऐसे ना होते टीकाकरण के हालात।’
गौरतलब है कि राहुल गांधी लगातार कोरोना और वैक्सीनेश के खिलाफ केंद्र पर निशाना साधते रहे हैं। कुछ समय पहले उन्होंने केंद्र सरकार पर वैक्सीनेशन को लेकर ट्वीट कर निशाना साधा था। उस दौरान उन्होंने कहा था कि, ‘लाइन पर ही लोगों ने जीवन निकाल दिया, भारत सरकार कोई समयरेखा नहीं मानता।’
आज पीएम मोदी ने सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया।
उन्ही के कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने उनपर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो भी डाला जिसमे कई खबरों के स्क्रीनशॉट थे। इन खबरों के अनुसार , ’20 लाख आबादी, 3.33 लाख का टीकाकरण’ , बिहार में वैक्सीन की कमी धीमी पड़ गई टीकाकरण की रफ्तार, चार दिन में लगे सिर्फ 3 लाख टीके, टीकाकरण केंद्रों पर लटके ताले।’