अपने ट्वीटों से लगातार केंद्र सरकार को निशाने पर लेने वकले कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने नोटबंदी और कालेधन के मुद्दे पर मोदी सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है।
दरअसल मोदी सरकार ने लोकसभा में कहा है कि उसे नहीं पता की स्विस बैंक में कितना काला धन जमा है। इसी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने मगलवार को अपने ट्वीट के माध्यम से केंद्र की बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा कि केंद्र सरकार को नहीं पता कि कितना काला धन है लेकिन जनता को सब पता है।
उन्होंने आगे कहा कि हर खाते में ₹15 लाख की तरह नोटबंदी-कालाधन भी जुमले थे। राहुल ने ट्वीट कर लिखा, “हर खाते में ₹15 लाख की तरह नोटबंदी-कालाधन भी जुमले थे। केंद्र सरकार को “पता नहीं” जनता को सब पता है।”
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में न्यूज पेपर की उस खबर को भी शेयर किया है जिसमें लोकसभा में सरकार द्वारा काले धन के बारे में पता नहीं होने की खबर छपी है। खबर में कहा गया है कि सरकार को आधिकारिक अनुमान नहीं है कि पिछले 10 सालों में स्विस बैंक में कितना काला धन रखा गया है।