कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के से यह जानकारी सामने आई है। राहुल गांधी अप्रैल महीने में कोरोना से संक्रमित हुए थे और अब जानकारी सामने आ रही है कि संक्रमित होने के तीन महीने बाद उन्होंने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है।
फिलहाल अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि भारत में लगाई जा रही वैक्सीन में से उन्होंने किस वैक्सीन की डोज ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ने बुधवार को कोरोना वैक्सीन लगवाई थी और शायद इसी वजह से वह गुरुवार को संसद भी नहीं पहुंचे थे।
गौरतलब है कि भाजपा ने वैक्सीन ने लेने के लिए इससे पहले कांग्रेस नेता पर कई बार निशाना साधा था. कुछ दिनों पहले बीजेपी प्रकक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट करके कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से वैक्सीन को लेकर सवाल किया था। उन्होने पूछा था कि बीजेपी यह सवाल पूछना चाहती है कि आप सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने वैक्सीन की पहली डोज कब ली थी।
राहुल गांधी लगातार स्लो वैक्सिनेशन को लेकर सरकार को घेरते रहते हैं।