2 दिवसीय दौरे पर जम्मू जाएंगे राहुल गांधी, माता वैष्णो देवी के करेंगे दर्शन

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाने वाले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी 9 और 10 सितंबर को जम्मू जाएंगे। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष यहां माता वैष्णो देवी के दर्शन भी करेंगे और पूजा अर्चना करेंगे।

राहुल अपने जम्मू दौरे के दौरान ब्लॉक, जिला और पंचायती राज संस्थानों के कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।

गौरलतब है कि इससे पहले राहुल गांधी नौ और 10 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए थे। श्रीनगर में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के पार्टी मुख्यालय का उद्घाटन भी किया था।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद केंद्र शासित प्रदेश का उनका यह पहला दौरा था। इस दौरान उन्होंने गांदरबल में कश्मीरी पंडितों के आस्था के केंद्र खीर भवानी मंदिर के साथ हजरतल दरगाह पर सजदा किया था। राज्य कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने राहुल गांधी एवं अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here