राहुल गांधी ने चीन मुद्दे को लेकर फिर एक बार मोदी सरकार को निशाने पर लिया और कहा “Mr 56” चीन से डरता है”

चीन के मुद्दे पर लगातार केंद्र की मोदी सरकार को अपने निशाने पर लेने वाले लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह चीन से ‘डरे’ हुए हैं।

राहुल ने चीन से लगी सीमा से जुड़े घटनाक्रम पर एक वीडियो क्लिप के साथ ट्वीट किया, ”श्रीमान 56 इंच चीन से डरे हुए हैं।

वीडियो का शीर्षक ”घटनाक्रम समझिये’ है जिसमें पिछले वर्ष 5 मई के बाद से पूर्वी लद्दाख में उत्पन्न भारत चीन गतिरोध पर खबरों का संकलन शामिल है। 54 सेकेंड के वीडियो में पूर्वी लद्दाख में गतिरोध से जुड़े घटनाक्रम को दर्शाया गया है।

गौरतलब है कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस लगतार चीन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की आलोचक करती है।

इससे पहले भारत ने कहा है कि चीन के पूर्वी लद्दाख में यथास्थिति को बदलने के ‘उकसाव भरे और एकतरफा’ प्रयासों के कारण इस पर्वतीय इलाके में शांति एवं समरसता की स्थिति गंभीर रूप से खराब हुई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने 15 जून को गलवान घाटी में संघर्ष के लिये भारत पर आरोप लगाने के चीन के प्रयासों को सिरे से खारिज कर दिया।

बागची ने कहा, ” हमारी स्थिति पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर इस घटनाक्रम को लेकर स्पष्ट और सतत है। चीन द्वारा हमारे द्विपक्षीय समझौतों के प्रतिकूल यथास्थिति को बदलने के ‘उकसाव भरे और एकतरफा’ प्रयासों के कारण शांति एवं समरसता की स्थिति गंभीर रूप से खराब हुई है। इसका हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर भी प्रभाव पड़ा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here