असम में पुलिस गोलीबारी में दो लोगों की मौत और करीब 20 लोगों के घायल होने की घटना को लेकर बीजेपी सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है।
लोकसभा सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरे मामले को लेकर आरोप लगाया कि आसम इस समय ‘सरकार प्रायोजित आग’ की गिरफ्त में है।
राहुल गांधी ने उस खबर का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है कि कथित अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे लोगों के साथ पुलिस ने मारपीट और फिर गोलीबारी की जिनमें कुछ लोगों की मौत हो गई व कई लोग घायल हो गए। इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा “असम में सरकार प्रायोजित आग लगी हुई है। मैं राज्य के अपने भाइयों एवं बहनों के साथ खड़ा हूं। भारत का कोई बच्चा इसका हकदार नहीं है।”
Assam is on state-sponsored fire.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 23, 2021
I stand in solidarity with our brothers and sisters in the state- no children of India deserve this. pic.twitter.com/syo4BTIXKH
इस घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फेसबुक पोस्ट में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ”गांधी जी की प्रेरणा से चलने वाले देश को भाजपा हिंसा और नफरत की आग में झोंक देना चाहती है। हिंसा और नफरत ही उसकी कथनी और करनी है। असम की इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, कम है।”
कई समाजिक समगठन, मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं विभिन्न दलों के नेताओ ने इसकी कड़ी शब्दो मे निंदा की है।