आसम में पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत को लेकर राहुल-प्रियंका ने बीजेपी सरकार पर किया हमला

असम में पुलिस गोलीबारी में दो लोगों की मौत और करीब 20 लोगों के घायल होने की घटना को लेकर बीजेपी सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है।

लोकसभा सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरे मामले को लेकर आरोप लगाया कि आसम इस समय ‘सरकार प्रायोजित आग’ की गिरफ्त में है।

राहुल गांधी ने उस खबर का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है कि कथित अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे लोगों के साथ पुलिस ने मारपीट और फिर गोलीबारी की जिनमें कुछ लोगों की मौत हो गई व कई लोग घायल हो गए। इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।

राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा “असम में सरकार प्रायोजित आग लगी हुई है। मैं राज्य के अपने भाइयों एवं बहनों के साथ खड़ा हूं। भारत का कोई बच्चा इसका हकदार नहीं है।”


इस घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फेसबुक पोस्ट में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ”गांधी जी की प्रेरणा से चलने वाले देश को भाजपा हिंसा और नफरत की आग में झोंक देना चाहती है। हिंसा और नफरत ही उसकी कथनी और करनी है। असम की इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, कम है।”

कई समाजिक समगठन, मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं विभिन्न दलों के नेताओ ने इसकी कड़ी शब्दो मे निंदा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here