लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र के इस्तीफे की मांग कर रही है।
इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसको लेकर मोदी सरकार पर फिर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि जब तक मंत्री की बर्खास्तगी नहीं होगी, तब न्याय की प्रक्रिया में बाधा आती रहेगी।
राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा है, “इस मंत्री को बर्खास्त ना करके भाजपा न्याय की प्रक्रिया में बाधा डाल रही है। केंद्र सरकार ना तो किसानों की परवाह करती है, ना ही हत्या के शिकार भाजपा कार्यकर्ताओं की।”
गौरतलब है कि सोमवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे और लखीमपुर खीरी घटना के आरोपी आशीष मिश्र को अदालत ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने कोर्ट से 14 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने आशीष को 12 से 15 अक्टूबर तक ही पुलिस रिमांड में भेजा है।
कानूनी कार्रवाई के बीच विपक्ष लगातार केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़ा है। खासकर कांग्रेस पार्टी इस मांग को लेकर धरना प्रदर्शन तक दे रही है। सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ में मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर तीन घंटे तक मौन व्रत किया।