राजस्थान के श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। रायसिंह नगर पालिका के उपाध्यक्ष हरीश डाबी समेत 16 पार्षद कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. सभी 16 पार्षद श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत कुनर के निवास पहुंचे और कांग्रेस ने विश्वास व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की।
श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत कुनर ने सभी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. जिसमें 8 बीजेपी के पार्षद और आठ निर्दलीय पार्षद हैं. विधायक गुरमीत कुनर ने कहा कि सभी पार्षदों ने कांग्रेस पार्टी में विश्वास जताया है. हम उनका स्वागत करते हैं. आने वाले समय में उनके साथ खड़े रहेंगे.
वहीं, पालिका उपाध्यक्ष हरीश डाबी ने नगरपालिका के चेयरमैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है और कहा कि नगर पालिका में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही. इसके चलते हम कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
वहीं इससे पहले बीकानेर में भी 8 पार्षदों ने कांग्रेस की सदस्यता ली। वहीं कांग्रेस ने दावा किया है कि पूरे राजस्थान में कई और बीजेपी नेता हैं जो कांग्रेस के सम्पर्क में हैं और जल्द ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता लेंगे।