PM मोदी पर कांग्रेस SM एक्टिविस्ट का तंज, कहा “मोदी ने आखरी पर महंगाई-बेरोजगारी पर भाषण तब किया था जब मनमोहन सिंह PM थे”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में चुनाव के दौरान और चुनाव से पहले लगातार महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर खुद भाषण देते थे मगर मोदी PM बनने के बाद से इन मुद्दों पर बोलने से बचते रहते हैं जबकि देश मे मंहगाई, बेरोजगारी लगतार बढ़ता जा रहा है वहीं अर्थव्यवस्था अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है।

PM मोदी के इसी आदत को लेकर कांग्रेस लगतार हमलावर रहती है ऐसे में कांग्रेस की सोशल मीडिया एक्टिविस्ट और मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया की पूर्व उपाध्यक्ष शिल्पी सिंह ने PM मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि PM मोदी ने महंगाई, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था पर आखरी बार भाषण तब दिया था जब डॉ मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे।

शिल्पी सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा” प्रश्न : साहेब ने मंहगाई, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था पर आखरी बार भाषण कब दिया था ? : उत्तर : जब मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री थे..!!”

दरसल गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था जबकि मोदी के PM बनने के बाद देश मे लगातर रोजगार में कमी हो रही है।

वहीं कालाधन पर बोलते हुए मोदी ने कहा था वो विदेशों से कालाधन लगाकर सबको 15-15 लाख रुपये देंगे मगर इसके विपरीत मोदी के प्रधानमंत्री कार्यकाल मे विदेशों में।कालाधन बढ़ ही गया है।

महंगाई को लेकर मोदी ने कहा था कि डिजल-पेट्रोल और एलपीजी के साथ-साथ आम जनजीवन की हर वस्तु को सस्ता करेंगे मगर देश में लगातार बढ़ती महंगाई ने आमजन को त्रस्त कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here