कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा सासंद शशि थरूर की 6 महिला सांसदों के साथ एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। आज संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद के परिसर से शशि थरूर ने एक फोटो पोस्ट की, जो काफी वायरल हो रही है। इसमें शशि थरूर के साथ कई महिला सांसद भी हैं। फोटो वायरल होते ही इस तस्वीर को लेकर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तस्वीर को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि, कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है? आज सुबह मेरे छह साथी सांसदों के साथ।’ इस तस्वीर में कांग्रेस सांसद परनीत कौर और जोथिमनी, टीएमसी सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, डीएमके सांसद थमिज़ाची थंगापांडियन मौजूद हैं।
थरूर के इस ट्वीट पर तरह तरह के प्रतिक्रिया आ रहे हैं मगर हमेशा के तरह कुछ ट्रोलो ने थरूर को ट्रोल करना शुरू कर दिया जिस पर उन्हें कुछ साथी सांसदों और कुछ अन्य लोगो द्वारा सहयोग भी मिला मगर इन सब के बाबजूद थरूर ने इस ट्वीट के लिए माफी मांग ली।
ट्विटर पर ट्रोल किए जाने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट करके लिखा, ‘महिला सांसदों की सेल्फी का मकसद हास्य था और उन्होंने ही मुझे उसी भावना से ट्वीट करने के लिए कहा था, मुझे खेद है कि कुछ लोगों को बुरा लगा, लेकिन मुझे इस सौहार्द पूर्ण माहौल में काम करना पसंद हैं, यही सब है।