असम के गुवाहाटी विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में बीजेपी की छात्र इकाई ABVP को बड़ा झटका लगा है। यहां कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 5 पदों पर जीत हासिल की है।
बीजेपी शासित असम में कांग्रेस की छात्र इकाई ने महासचिव सहित 5 पदों पर जीत हासिल किया है। एनएसयूआई की तरफ से महासचिव पद पर बिकी शर्मा, असिस्टेंट महासचिव रश्मि कलिता, सोशल सेक्रेटरी बिशुब मेढी, गेम सेक्रेटरी गणेश बड़ो, लिटरेरी सेक्रेटरी पर ज्ञायना प्रतिम देव शर्मा ने जीत हासिल की है।
इस जीत पर NSUI उत्साहित है और कहा है कि हम ABVP की किसी भी गलती को माफ नही करेंगे। चुनाव परिणाम के बाद NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि “गुवाहाटी यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई की ऐतिहासिक जीत के लिए मैं असम एनएसयूआई की टीम को जीत की बधाई देता हूं। नीरज कुंदन के अनुसार कैंपस से ट्विटर तक छात्रों का यह आक्रोश साफ-साफ बता रहा है कि छात्रों ने छात्र विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।
नीरज कुंदन ने कहा कि छात्र बीजेपी की किसी भी गलती को माफ नहीं करेंगे, हमने मुख्यमंत्री के गढ़ में घुसकर उनको हराया है। जल्द ही पूरे देश से एबीवीपी और बीजेपी का सफाया करेंगे और राहुल गांधी जी की आवाज को बुलंद करेंगे।