वायरल : कांग्रेस की महिला प्रवक्ता ने BJP के पात्रा को खूब सुनाया, मोदी को बताया देश का सबसे बड़ा जोकर

किसानों के मुद्दें पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के बीच एक समाचार चैनल पर चल रही डिबेट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। डिबेट के दौरान दोनों प्रवक्ताओं की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। वीडियो में संबित पात्रा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कॉमेडी सेंटर बता डाला तो सुप्रिया श्रीनेत ने उन्हें जोकर और फेंकू के अनुयायी बता डाला।

वीडियो में सुप्रिया श्रीनेत कहते हुए सुनाई दे रही हैं- ‘700 किसानों की मौत के बाद आपको ठहाके लगाने का मन कर रहा है। इसपर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जोकर की बातें करते हो। फेंकू के अनुयायी हो।’ इसी दौरान भाजपा प्रवक्ता पात्रा कहते हैं- अरे भईया, अरे भईया, कॉमेडी सेंटर का सेंट्रल रोल राहुल गांधी के पास है।

इसके बाद जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता ने पात्रा को खूब खरी खोटी सुना दे डाली। श्रीनेत ने कहा- ‘अरे भईया तुम हो कॉमेडी सेंटर, फेंकू के अनुयायी हो। यहां पर आ गए तुम जुमलेबाजी करने। जुमलेबाज तुम्हारे प्रधानमंत्री..जुमलेबाज के आदमी तुम हो यहां पर। बेकार की बातें मत किया करो। काहे अपने प्रधानमंत्री को गाली दिलवाते हो। काहे अपने नेता को गाली दिलवाते हो।’

श्रीनेत आगे पात्रा से कहती हैं- ‘चेयर की बात कर रहे हो ना.. तो चेयर की इज्जत करना सीखो। 700 किसानों की शहादत के बाद एक शब्द तक तुम्हारे और तुम्हारे प्रधानमंत्री के मुंह से नहीं निकला है..शर्म करो। यह देश किसानों का है..उनको कुचलने चले थे.. उन्होंने घुटने टिकवा दिए। आईंदा भी ये बात याद रखना..राहुल गांधी जी ने कहा था – कम व्हट मे (Come what may) ये बिल तो इनको वापस लेना पड़ेगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here