3 फरवरी को राहुल गांधी पहुंचेंगे छत्तीसगढ़, किसानों के लिए इस महत्वपूर्ण योजना की करेंगे शुरुआत

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 03 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आयेंगे। जिसकी दो वजह बताई जा रही हैं, बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को अपने बेटे चैतन्य के विवाह समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया है, जिसमे वो शामिल होंगे इसके अलावा राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में एक योजना का शुभारंभ करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गांधी 03 फरवरी को रायपुर आयेंगे और साइंस कालेज मैदान में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा नवा रायपुर में बनाए जा रहे ”सेवाग्राम” भी राहुल गांधी भूमिपूजन करेंगे। इस मौके पर वह किसानों को भी सम्बोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले वर्ष भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए इस योजना की घोषणा की थी। दरअसल, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना की शुरूआत के लिए राहुल गांधी की सहमति पहले ही सरकार को मिल चुकी थी. जिसके बाद योजना में पंजीयन की शुरुआत हो चुकी थी. इस योजना का उद्देश्य खेतिहर मजदूरों को आर्थिक अनुदान सहायता उपलब्ध कराना है, जिनके खातों में हर साल 6 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. यह रकम किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी.

राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना में पंजीयन की शुरुआत सितंबर से ही हो चुकी है. पहले इसकी 26 जनवरी को जारी करने की तैयारी थी. लेकिन बताया जा रहा है कि 3 फरवरी को राहुल गांधी योजना की पहली किश्त जारी करेंगे.

गांधी शाम को मुख्यमंत्री बघेल के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होंगे,और इसके तुरंत बाद नई दिल्ली रवाना हो जायंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here