कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब में CM उम्मीदवार को लेकर दिया बड़ा बयान

पंजाब में कांग्रेस मुख्यमंत्री के लिए किस चेहरे के साथ चुनावी मैदान में उतरने वाली है, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर अटकलें तेज हैं।

इस बीच पंजाब के माझा हलके की कादिया विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी की अगुवाई में कांग्रेस चुनाव मैदान में उतरेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सीएम चेहरे पर कोई संशय होना नहीं चाहिये। कांग्रेस का अपना सिस्टम है कि चुनाव के बाद विधायक दल अपना नेता तय करके आलाकमान को भेजता है तथा आलाकमान का फैसला अंतिम होता है। अपना नेता चुनने का सामूहिक फैसला तो विधायकों का होता है लेकिन आलाकमान ही इस बारे में अंतिम फैसला करता है।

राज्यसभा सदस्य बाजवा ने कहा कि फिलहाल हमारे पास चन्नी सीएम चेहरा हैं जिनकी अगुवाई में चार -पांच लोगों की टीम उनके साथ चुनाव मैदान में उतरेगी और बाकी नेता भी उनका साथ देंगे। चुनाव जीतने के बाद अगले सीएम का फैसला तो बाद की बात है। पार्टी पूरी तरह एकजुट है तथा वो सीएम दौड़ में शामिल नहीं हैं। हमारा पंजाब समर्थित चुनाव मॉडल होगा जिसमें हम वही वादा करेंगे जिन्हें पूरा करके दिखाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here