भूपेश सरकार के कैबिनेट में जल्द होगा फेरबदल, कई नए चेहरे को मिलेगा मौका तो कई मंत्रियों की होगी छुट्टी

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 3 साल पूरा होने के बाद एक बार फिर मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी सुगबुगाहट के बीच सीएम भूपेश बघेल ने भी मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर हवा दे दी है।

सीएम भूपेश ने बजट सत्र के बाद बदलाव करने पर विचार करने की बात भी कही है। मंत्रिमंडल विस्तार की खबर बाहर आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है।

प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं लगातार हो रही थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब जब दिल्ली दौरे से राहुल गांधी से मुलाकात कर प्रदेश वापस आ रहे थे तब तब उनसे मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर सवाल किया जा रहा था। वहीं बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बजट सत्र के बाद विचार करने की बात कही है।

लंबे समय के बाद सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में बने मंत्रिमंडल को 17 दिसंबर को 3 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। बाकी 2 साल का कार्यकाल के लिए सीएम भूपेश के कैबिनेट में बदलाव संभावित है। मंत्रिमंडल फेरबदल की सुगबुगाहट से मंत्रियों के नींद उड़ गई है। प्रदेश के सभी मंत्रियों के परफॉर्मेंस पर लगातार नजर रखी जा रही है। माना जा रहा है कि जिन मंत्रियों की परफॉर्मेंस बीते 3 सालों में ठीक नहीं रही है। उन्हें मंत्री की कुर्सी से हाथ धोना पड़ सकता है। वही प्रदेश के कई वरिष्ठ विधायकों को फेरबदल के दौरान प्रदेश में मंत्री के रूप में कार्य करने का मौका भी मिल सकता है। अब देखना होगा कि मार्च में होने वाले बजट सत्र के बाद आखिरकार कांग्रेस मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर किस तरह के निर्णय लेती है। आखिर वह कौन से मंत्री होंगे जिन्हें अपनी खराब परफॉरमेंस के कारण मंत्री की कुर्सी से हाथ धोना पड़ सकता है और किन्हें नए मंत्री के रूप में कैबिनेट में जगह मिलती है।

सूत्रों की माने तो सरगुजा संभाग से मंत्री प्रेमसाय टेकाम को हटाया जा सकता है। बिलासपुर संभाग से मंत्री जयसिंह अग्रवाल और दुर्ग संभाग से मंत्री अनिला भेंडिया और मंत्री रूद्र गुरु की मंत्रिमंडल से छुट्टी हो सकती है। वही मंत्रिमंडल फेरबदल में जिन नए विधायकों को मंत्रिमंडल में मौका मिल सकता है उसमें रायपुर संभाग से वरिष्ठ विधायक अमितेश शुक्ल, विधायक धनेंद्र साहू और सत्यनारायण शर्मा को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। वही बस्तर संभाग को मजबूत करने के लिए देवकी कर्मा या फिर बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की चर्चा है। हालांकि कैबिनेट विस्तार को लेकर कांग्रेस में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है कांग्रेसी इसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विशेषाधिकार बता रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here