CM चन्नी करेंगे केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा, क्या केजरीवाल फिर मांगेंगे माफी ?

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उन्हें ‘बेईमान आदमी” कहने पर मानहानि का मुकदमा दायर करने वाले हैं. दरअसल चन्नी के भतीजे समेत कई लोगों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापे के बाद केजरीवाल ने CM चन्नी को बेईमान कहा था. जिसके बाद पंजाब में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए, सीएम चन्नी ने कहा कि, ‘मैंने ED के छापे के बारे में केजरीवाल और AAP पार्टी द्वारा मुझ पर किए गए निजी हमले के संबंध में अपनी पार्टी से इजाजत मांगी है. मैं जल्द ही केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दाखिल करूंगा क्योंकि केजरीवाल हदें पार कर रहे हैं, तो अब यह जरुरी है.

चन्नी ने आगे कहा कि केजरीवाल को दूसरों की छवि धूमिल करने के लिए आरोप लगाने की आदत थी. उन्होंने कहा कि पहले भी देखा गया था कि कैसे वह बाद में अपनी टिप्पणी के लिए क्षमा मांगते हैं. सीएम चन्नी ने कहा कि, ‘केजरीवाल की आदत है कि वह चुनाव से पहले ऐसे कई नेताओं पर इल्जाम लगाते हैं, फिर बाद में माफी मांगकर भाग जाते हैं, किन्तु इस बार वे भाग नहीं पाएंगे. अब मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दाखिल करूंगा.’

बता दें कि पंजाब के सीएम चन्नी ने भतीजे और रिश्तेदार के यहां ED ने छापा मारा था. ED की इसी कार्रवाई को लेकर केजरीवाल ने सीएम चन्नी पर हमला बोला और उन्हें बेईमान तक कह दिया है. केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा था कि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, आम आदमी नहीं बल्कि ‘बेईमान आदमी’ हैं.

इससे पहले केजरीवाल ने जिन लोगो पर भी आरोप लगाया और उसने उलटकर मानहानि का केस किया है तो केजरीवाल ने हर बार माफी मांग लिया है। इसलिए अब पंजाब में इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या केजरीवाल फिर एक बार चन्नी से माफी मांगेंगे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here