मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बरनाला जिले के हलका भदौड़ से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल भी मुख्यमंत्री के साथ विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मिशन मालवा पर हैं और सुदामा बनकर आए हैं, मालवे के लोग उन्हें कृष्ण बन कर संभालेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे प्रकाश सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री रहे हैं पर इसके बावजूद मालवे का विकास नहीं हो सका है। चन्नी ने कहा कि लोग उन पर भरोसा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस इलाके का विकास करेंगे और मालवे में जीत हासिल करेंगे।
चन्नी भदौर के अलावा अपनी परंपरागत सीट चमकौर साहिब से भी चुनाव लड़ेंगे। भदौर सीट आम आदमी पार्टी का मजबूत किला मानी जाती है। बरनाला जिले की भदौर सीट से 2017 विधानसभा चुनाव में AAP के पीरमल सिंह धौला ने जीत दर्ज की थी। जून 2021 में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
नामांकन दाखिल करने के बाद चन्नी ने कहा, ‘इस क्षेत्र के कई जिले विकास के मामले में पिछड़े हैं। मैं इस क्षेत्र में विकास के मिशन के साथ चुनाव लड़ रहा हूं।’ चन्नी को भदौर सीट से उतारने का फैसला कई लोगों को हैरान कर रहा है। भदौर आम आदमी पार्टी का गढ़ मानी जाती है। पिछले चुनाव में कांग्रेस यहां तीसरे नंबर पर थी। हालांकि यह बात अलग है कि यहां से मौजूदा विधायक पीरमल सिंह धौला अब कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।