ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 22 जिलों के लिए जिला स्तर पर 29 ए. आई.सी.सी. पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।
इन जिलों में से जिला जालंधर और लुधियाना के शहरी व देहाती क्षेत्रों के लिए अलग-अलग पर्यवेक्षक लगाए गए हैं जबकि गुरदासपुर, रूपनगर, मोहाली और मोगा में 2-2 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।
हार्दिक पटेल, कन्हैया कुमार और जीतू पटवारी जैसे नेताओं के साथ-साथ कई विधायको को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव के.सी. वेणुगोपाल ने सूची जारी करते हुए बताया कि पठानकोट के लिए रघुवीर वाली, गुरदासपुर के लिए मुल्ला राम व पंकज डोगरा, अमृतसर राजेश ललौटिया, तरनतारन शमशेर सिंह गोगी, जालंधर विकास उपाध्याय, जालंधर सिटी हार्दिक पटेल, कपूरथला श्रीबेला प्रसाद, नवांशहर मुरारी लाल मीणा, होशियारपुर तेजिद्र सिंह, लुधियाना शहरी अनिल चौधरी, लुधियाना देहाती जीतू पटवारी, फिरोजपुर भजन लाल जाटव, पटियाला धर्म सिंह छोकर, रूपनगर चौधरी राम कुमार और मुकेश बाखर, मोहाली राजेंद्र राणा और रजनीश खीमता, मानसा कन्हैया कुमार, बठिंडा के.वी. सिंह, मुक्तसर अशोक चंदना, फाजिल्का रूपा राम मेघवाल, संगरूर प्रमोद जैन भाया, मालेरकोटला फतेह मोहम्मद, फरीदकोट गोविंद राम मेघवाल, मोगा के लिए पुषिद्र भारद्वाज और बलदेव खोसला तथा फतेहगढ़ साहिब के लिए सुधीर शर्मा पर्यवेक्षक बनाए गए हैं।