कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में बड़ी राजनीतिक रैलियों और अन्य चुनावी कार्यक्रमों को रद्द करने का फ़ैसला लिया है।
कांग्रेस ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि l कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता गौरव कपूर ने कहा है कि पार्टी ने चुनावी कार्यक्रम रद्द करने का फैसला कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया है। उन्होंने कहा है कि वाराणसी में 9 जनवरी को होने वाली लड़कियों की मैराथन को भी रद्द कर दिया गया है।
बता दें कि बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के 58097 नए मामले सामने आए हैं जो कल से 55 फीसद ज्यादा हैं। इस दौरान 534 लोगों की मौत भी हुई है। 28 दिसंबर को कोरोना के लगभग 9000 नए मामले आए थे। इस हिसाब से अगर देखें तो बीते 9 दिनों में ये 6 गुना बढ़ गए हैं। उधर, ओमिक्रॉन के संक्रमण के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2135 हो गया है। इसमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 653 जबकि दिल्ली में 464 केस हैं।
चिंता की बात यह है कि कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज यह आंकड़ा 2,14,004 है जबकि बीते दिन यह आंकड़ा 1,71,830 था।