मणिपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में बड़ी बगावत देखने को मिल रही है। जिस कारण कई नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है।
आज मणिपुर में बीजेपी विधायक पी शरतचंद्र, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं-एन बीरेन और एन जॉयकुमार ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।
मोइरंग सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले शरतचंद्र ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पुराने लोगों के बजाय नए लोगों को तवज्जो देने का आरोप लगाया। वह स्पष्ट रूप से एम पृथ्वीराज की ओर इशारा कर रहे थे, जो पिछले साल कांग्रेस से भाजपा में आए थे और उन्हें मोइरंग से भाजपा ने टिकट दिया है।
पूर्व मंत्री बीरेन और जॉयकुमार ने भी टिकट न मिलने के बाद भाजपा का दामन छोड़ दिया। कांग्रेस के चुनाव प्रभारी भक्त चरण दास ने इन तीनों का स्वागत किया और कहा कि पार्टी आगामी चुनाव में 60 में से 40 सीट पर जीत हासिल करेगी। दो अन्य भाजपा नेता-थंगजाम अरुण कुमार और टी वृंदा आज जद (यू) में शामिल हो गए।