पंजाब में CM चेहरा को लेकर राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, राहुल ने बताया कौन तय करेगा चेहरा !

पंजाब विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पहली बार पंजाब पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब की राजनीतिक सरगर्मी और अधिक बढ़ा दी।

राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव को लेकर पंजाब सी.एम. चेहरे लेकर बड़ा ऐलान किया। राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी वर्कर ही तय करेंगे कि पंजाब का मुख्यमंत्र चेहरा कौन होगा।

आगे उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोगों पर ध्यान देते हैं न की पावर पर। राहुल गांधी ने भरोसा दिया कि पंजाब में सी.एम. चेहरे के साथ चुनाव लड़ेंगे।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। उसके बाद एयरपोर्ट से राहुल गांधी दरबार साहिब नतमस्तक हुए। इसके बाद वह दुर्गियाना मंदिर और भगवान वाल्मीकि तीर्थ के भी दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ नवजोत सिद्धू व सी.एम. चन्नी भी उनके साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here