नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर ईस्ट से किया नामांकन, सिद्धू ने कहा “शहर का भरोसा कांग्रेस पर था, है और रहेगा”

पंजाब में 20 फरवरी को होने वाली विधानसभा मतदान को लेकर अमृतसर पूर्वी हलके से कांग्रेस के उम्मीदवार और पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने आज चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र भर दिया है। एस.डी.एम. दफ्तर नामांकन पत्र भरने गए नवजोत सिद्धू के साथ इस मौके बहुत-से कांग्रेसी नेता विशेष तौर पर मौजूद रहे। साल 2017 में नवजोत सिंह सिद्धू ने इसी से सीट से विधायकी का चुनाव जीता था।

अमृतसर पूर्वी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार नवजोत सिंह सिद्धू का मुकाबला इस बार शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम मजीठिया के साथ हो रहा है। बीजेपी ने उनके खिलाफ डॉक्टर जगमोहन सिंह राजू को टिकट दिया है।

शिरोमणि अकाली दल ने बिक्रम सिंह मजीठिया को अमृतसर ईस्ट से टिकट देकर इस मुकाबले को हाई प्रोफाइल बना दिया है। नामांकन दाखिल करने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ”ये शहर गुंडागर्दी नहीं चाहता, लोकतंत्र को डंडा तंत्र बनाना नहीं चाहता। इस शहर का भरोसा कांग्रेस पर था, है और रहेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here