उत्तराखंड में कांग्रेस के टिकट को लेकर CWC की बैठक खत्म, 60 नामों का कभी भी हो सकता है ऐलान

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट का कई चरणों का होमवर्क शुक्रवार की देर रात खत्म हो गया है। कांग्रेस चुनाव कार्यसमिति की शाम 5 बजे से बुलाई बैठक रात 11 बजे खत्म करते हुए सभी नामों को फाइनल कर लिया गया है।

पार्टी ने 45 नामों को पहले के तीन चरण में ही फाइनल रूप दे दिया था। आज की बैठक में 15 और नामों को शामिल करते हुए 60 नाम फाइनल किये गए हैं। 10 सीटों को भाजपा की दूसरी व अंतिम सूची जारी होने के बाद फैसला लेने के लिए होल्ड ऑन किया गया है।

तय किये गए नामों की किसी के पास कोई जानकारी नही है। लेकिन दिल्ली की इस अहम बैठक में शामिल बड़े नेताओं की भाव-भंगिमाओं से प्रदेश में बड़े उलटफेर के आसार दिख रहे हैं।

कांग्रेस इस बार अपने टिकट के ऐलान के साथ ही प्रदेशवासियों एवं राजनीतिक समीक्षकों को चौंका सकती है क्योंकि माना जा रहा ह इसमें कई नाम ऐसे हैं जो प्रदेशवासियों को विशेष पसन्द आ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here