उत्तर प्रदेश में रोजगार, परीक्षा में धांधली और पलायन जैसे मुद्दे युवाओं को बेहद परेशान करते हैं और इन मुद्दों कारण बीजेपी को नुकसान भी हो सकता है इन्ही सब मुद्दों पर आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पार्टी का युवा केंद्रित घोषणापत्र जारी करेंगे।
ये पहला मौका होगा जब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी युवा घोषणापत्र जारी करेगी। दोनों नेता पार्टी मुख्यालय में एक विशेष संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
इससे पहले प्रियंका ने उत्तर प्रदेश में ही महिला घोषणापत्र जारी करके विपक्षी पार्टीयों के लिए मुश्किल खड़ा कर दिया है। अब युवा घोषणपत्र के जरिए प्रियंका बीजेपी-सपा की मुश्किल बढ़ा सकती है।
कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में युवाओं और महिलाओं पर विशेष जोर दे रही है और उसने अब तक उत्तर प्रदेश में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दी है जबकि इसमें युवा चेहरों का दबदबा है।