राज्य में विधानसभा चुनावों के दौरान नेताओं का अन्य राजनीतिक दलों में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी तरह से आज भाजपा और कैप्टन अमरेंद्र सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पंजाब के दिग्गज नेता संदीप सिंगला भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
इस दौरान प्रभारी पंजाब कांग्रेस हरीश चौधरी, राष्ट्रीय समन्वयक प्रवक्ता पवन खेरा, पंजाब कांग्रेस वार रूम इंचार्ज गोकुल बुटेल व राजेंद्र राणा विधायक सुजानपुर (हि.प्र.) मौजूद रहे।
जिक्रयोग्य है कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के कई उम्मीदवारों ने भी कैप्टन की पार्टी के चुनावी चिन्ह से चुनाव न लड़ने का फैसला लिया गया है। कैप्टन के कुछ उम्मीदवारों द्वारा भाजपा के चुनावी चिन्ह से चुनाव लड़ने का फैसला किया गया था। इस तरह से कैप्टन की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसे तो राज्य में भाजपा कैप्टन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है, लेकिन आए दिन कोई न कोई नेता पार्टी छोड़ कर चले जाने से आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।