मुझे नरेंद्र मोदी से डर नहीं लगता, बल्कि उनके अहंकार को देखकर हंसी आती है – राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए हरिद्वार में रैली को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुझे नरेंद्र मोदी से डर नहीं लगता, बल्कि उनके अहंकार को देखकर हंसी आती है।

हरिद्वार में बोलते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस आप लोगों की सरकार लाएगी। दिल्ली में प्रधानमंत्री नहीं है वहां राजा बैठा हुआ है। हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए। हमें गरीब जनता की, किसानों की, छोटे व्यापारी और छोटे लघु व्यापारियों की और युवाओं को रोज़गार दिलवाने वाली सरकार चाहिए।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को लगता है कि उनसे सबको डर लगता है। उनको लगता है कि ED, CBI से वह किसी को भी दबा देंगे। मुझे उनसे डर नहीं लगता। मुझे उल्टा उनके अहंकार को देखकर हंसी आती है। वह देश से कहते हैं कि पिछले 70 सालों में कुछ नहीं हुआ। यह सड़कें, फैक्ट्री, ट्रेन और तमाम चीज़े जादू से बनी है।

राहुल ने कहा, एक साक्षात्कार में मोदी जी ने कहा, “राहुल सुनते नहीं हैं” क्या आप समझ गए कि उसका क्या मतलब था? इसका मतलब यह हुआ कि ईडी, सीबीआई का दबाव राहुल पर काम नहीं करता और वह पीछे नहीं हटते। मैं उनकी बात क्यों सुनूं?”

उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम राज्य में 4 लाख नौकरियां देंगे। हम 5 लाख गरीब परिवारों को हर साल 40,000 रुपये उनके बैंक खाते में डलवाएंगे। हम एंबुलेंस, मोटरसाइकिल और ड्रोन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को आपके घर तक पहुंचाएंगे।

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा कि जब तक देश में मोदी सरकार नहीं थी तब तक क्या सब सो रहे थे। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कोरोना के समय में बीजेपी सरकार पूरी तरह फेल रही और लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ा।बता दें कि प्रधानमंत्री भी आज गढ़वाल में एक रैली को सम्बोधित करने वाले हैं। विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में प्रधानमंत्री की यह पहली फिजिकल जनसभा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here