पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए है। राज्य की 117 सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान डाले जाएंगे। इस बीच मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आप (आम आदमी पार्टी ) के उम्मीदवर भगवंत मान को शराबी और अनपढ़ व्यक्ति कहा है।
उन्होंने कहा ऐसे लोगों के हाथ में राज्य की बागडोर कैसे दे सकते हैं। यह बात उन्होंने भटिंडा में एक रैली को संबोधित करते हुए कही।
सीएम चन्नी ने रैली में कहा भगवंत मान एक अनपढ़ व्यक्ति है उन्होंने 12वीं भी तीन साल में पास की है। चन्नी ने कहा ऐसे व्यक्ति को हम पंजाब की कमान नहीं दे सकते। इससे पहले चन्नी ने मोगा की रैली में बोला था कि भगवंत मान ने बेशर्मी से अपनी मां के नाम की शपथ को तोड़ा. एक शराबी प्रदेश के मामलों को कैसे चला सकता है?
साथ ही चन्नी ने यहां तक दावा किया कि आम आदमी पार्टी के नेता ने दिन में शराब का सेवन किया. ‘वह शराब के नशे में संसद तथा धार्मिक स्थलों पर जाता है. चुनाव प्रचार के चलते भी वह नशे में हैं. जैतो में एक रैली में, चन्नी ने बताया, ‘अगर मान सीएम बनते हैं, तो वह शाम 6 बजे के पश्चात् जनता के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. वह एक अशिक्षित नेता हैं जो 1.69 लाख रुपये को 169 करोड़ रुपये के रूप में पढ़ते हैं।