महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत सरकार को घेरते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि रोजमर्रा का सामना मंहगा होने के बावजूद उसने जनता को कोई राहत नहीं दी।
उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार के लिए आए पायलट ने कहा कि जनता मंहगाई से कराह रही है और पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, फल, सब्जी, तेल, चीनी, चायपत्ती जैसा हर सामान मंहगा हो गया है लेकिन इसके बावजूद सरकार ने जनता को कोई राहत नहीं दी। इस संबंध में उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल-डीजल देसी घी से भी मंहगे हो गये हैं और अब भाजपा सरकार ने चुनावों को देखते हुए इसमें थोड़ी बहुत कटौती की है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये भाजपा के वही नेता हैं जो केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार के समय पेट्रोल-डीजल के दामों में 25 पैसे प्रति लीटर की बढोत्तरी होने पर हाहाकार मचा देते थे। उन्होंने वादा किया कि प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपए से अधिक नहीं होने दिए जाएंगे और इससे आम जनता को बहुत राहत मिलेगी।
पायलट ने उत्तराखंड में पांच साल में बार—बार मुख्यमंत्री बदलने को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला और कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि बदलाव का कारण क्या था। उन्होंने कहा कि इससे न केवल सरकार अस्थिर रही बल्कि इसमें जोड़—तोड़ और आपसी खींचतान में भी राज्य का समय निकला। पायलट ने देहरादून के सबसे प्रमुख बाजार पल्टन बाजार में जनसंपर्क अभियान किया और पार्टी के लिए वोट मांगे।