उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार में कांग्रेस महासचिव और यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी आक्रमक तेवर के साथ ना सिर्फ अपने विपक्षियों पर हमला कर रही हैं बल्कि जनता से भी तीखे सवालों के जरिए अपनी नाराजगी व्यक्त करने में पीछे नहीं हट रही हैं।
प्रियंका गांधी ने कहा कि “क्या आप अपने बच्चों को इसलिए बड़ा करते हैं कि एक बोरा राशन का इंतजार करते रहें? क्या आप चाहते हैं कि आपके सामने एक ऐसा प्रधानमंत्री हो, जिनकी ये कहने की हिम्मत हो कि देश के बुजुर्गों ने मेरा नमक खाया है।”
पीएम मोदी के बयान का जिक्र कर प्रियंका गांधी ने कहा कि आप चाहते हैं कि प्रधानमंत्री ये सोचे कि आपने उनका नमक खाया है?
प्रियंका गांधी ने कहा कि “नमक राजनीतिक दलों ने आपका खाया है। सत्ता आपसे उधार मिली है। सत्ता उनकी नहीं आपकी है। मैं सिर्फ उनकी बात नहीं कर रही हूं बल्कि अपनी भी बात कर रही हूं। कल अगर आप मुझे सत्ता दें, मैं काम न करूं और मेरी मानशिकता ये बन जाये कि एक बोरा राशन देकर मैंने आप पर कोई बड़ा एहसान कर दिया है तो आप मुझे भी खदेड़ देना।”
बीजेपी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, “उनकी हिम्मत कैसे हुई कि 70 लाख नौकरी देने का वादा किया और कोई रोजगार नहीं दिया। उनकी हिम्मत कैसे हुई कि वो खुले पशुओं की समस्या पर कुछ नहीं कहते, और कुछ नहीं करते।” प्रियंका गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नाराज हूं मैं आपसे, शिकायत है मेरी आपसे, क्योंकि आपने इन नेताओं को हिम्मत दी.आप धर्म-जाति के जाल में फंसे हुए हो”