प्रियंका का उत्तराखंड में BJP सरकार पर बड़ा हमला, कहा “महंगाई से ठप हो गया डबल इंजन”

विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर उत्तराखंड में लगभग सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए है. इस के चलते राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने राज्य वर्चुअल रैली के माध्यम से देहरादून में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया तथा वादा किया कि यदि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त प्राप्त होगी.

इसके साथ-साथ कांग्रेस ने उत्तराखंड के पांच लाख परिवारों को सालाना 40,000 रुपये देने जैसे कई वादे करते हुए गांधी ने बीजेपी की प्रदेश व केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया तथा कई मसलों पर बीजेपी को फेल बताया. यूपी के लिए कांग्रेस के चुनाव अभियान की कमान संभाल रहीं प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड में कांग्रेस के महा अभियान की शुरुआत करते हुए बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का वादा किया गया था मगर पेट्रोल-डीजल इतना महंगा है कि इनका इंजन ठप हो गया. यही नहीं, गांधी ने बीजेपी पर 5 वर्षों में उत्तराखंड में सिवाय 3 सीएम बदलने के और कोई परिवर्तन न लाने का भी इल्जाम लगाया. महंगाई, रोज़गार एवं महिलाओं की सुरक्षा जैसे मसलों पर भी गांधी ने बीजेपी की सरकारों को खूब कोसा.

राजनीतिक पार्टियां महिलाओं की बात नहीं करतीं जबकि उत्तराखंड में प्रत्येक 5 मिनट में एक महिला के साथ अत्याचार होता है.
प्रियंका ने कहा सबसे अधिक बेरोज़गारी की शिकार महिलाएं हैं। नेता यहां धर्म, जाति की बातें करते हैं, रोज़गार की क्यों नहीं? क्योंकि रोज़गार दिए ही नहीं, इसलिए पद रिक्त पड़े हैं।

प्रियंका ने कहा बीजेपी की 5 वर्ष की सरकार में कोई विकास नहीं हुआ तथा लोग परेशान भी हो गए। भारत में गन्ना किसानों का बकाया है 14 हजार करोड़ तथा पीएम के दो हवाई जहाज़ के दाम है 16 हजार करोड़।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here