उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीट का जवाब देते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को कहा कि वह अपने भाई (राहुल गांधी) के लिए जान दे सकती है और उनका भाई भी उनके (प्रियंका गांधी) लिए जान दे सकता है।
भाई बहन के आपसी विवाद के कारण कांग्रेस के डूबने संबंधी योगी के बयान पर प्रियंका ने मुस्कराते हुए जवाब दिया ” मैं अपने भाई के लिए अपनी जान दे दूंगी और मेरा भाई भी मेरे लिए अपनी जान दे देगा तो विवाद कौन सा। योगी जी के मन में विवाद है।
भाजपा में जो विवाद है, उसके बारे में कह रहे हैं। जो उनके बीच, मोदी जी और अमित शाह जी के बीच विवाद चल रहा है।” गौरतलब है कि योगी ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा था ” भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी।”