विधान सभा क्षेत्र कूंमकलां से विधायक व कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे ईशर सिंह मेहरबान कुछ वर्ष पहले शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए थे जिन्होंने विधान सभा क्षेत्र पायल से चुनाव भी लड़े था परंतु इस बार यह सीट अकाली दल द्वारा गठजोड़ के बाद बसपा खाते चली गई जिस से मेहरबान नाराज चले आ रहे थे।
कुछ दिन पहले ही ईशर सिंह मेहरबान अकाली दल को छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे परन्तु वहां चंद दिनों की मेहमान निवाजी के बाद दाल गलती न देख वह दोबारा अपनी मां पार्टी कांग्रेस में शामिल हो गए।
पंजाब कांग्रेस पार्टी के इंचार्ज हरीश चौधरी के नेतृत्व में ईशर सिंह मेहरबान ने कांग्रेस पार्टी में शमूलियत की जिसके साथ कूंमकलां क्षेत्र अधीन पड़ता ब्लाक माछीवाड़ा और मांगट के सैंकड़ों ही गांव जिनमें मेहरबान का काफी आधार है और पार्टी को इसका काफी लाभ मिलेगा। माछीवाड़ा ब्लाक जोकि अब क्षेत्र समराला में पड़ता है और यहां कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजा गिल ने भी पूर्व मंत्री ईशर सिंह मेहरबान को कांग्रेस में शमूलियत करवाने के लिए अहम योगदान डाला। अब इस क्षेत्र से कांग्रेस के हित में चुनाव प्रचार करेंगे।