राहुल गांधी आज लुधियाना में करेंगे CM चेहरे का ऐलान

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय प्रधान राहुल गांधी की आज लुधियाना में वर्चुअल रैली का प्रबंध किया जा रहा है। वर्चुअल रैली में कांग्रेस के 1000 नेता मौजूद रहेंगे।

रैली में राहुल गांधी की तरफ से पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान कर दिया जाएगा। राहुल गांधी आज दोपहर 2 बजे वर्चुअल रैली में पहुंचेंगे और उनका लगभग 2 से 3 घंटे तक का प्रोग्राम लुधियाना में रहने का है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय जनरल सचिव और पंजाब मामलों के इंचार्ज हरीश चौधरी ने इस बात की पुष्टि की थी कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान आज कर दिया जाएगा। राहुल गांधी जब मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान करेंगे तो उस समय राहुल गांधी की तरफ से सभी नेताओं के हाथ समर्थन में उठवाऐ जाएंगे।

चन्नी और सिद्धू दोनों ही राहुल गांधी को भरोसा दे चुके हैं कि वह जिस भी नेता का नाम ऐलान करेंगे, उसका वह दोनों ही समर्थन करेंगे और पार्टी की जीत को यकीनी बनाने के लिए काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here