उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक नहीं है। वही राजनेताओं की जुबानी जंग के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है।
इस क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार 25 फरवरी को अमेठी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और मोदी- योगी सरकार पर हमला बोला है। भाजपा ने किया सिर्फ अंबानी का विकास बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को अमेठी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया| अपने संबोधन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘2 करोड़ नौकरी, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाले झूठे हैं।’ साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि ’70 साल में कुछ नहीं हुआ कहने वालों ने 5 साल में सिर्फ अंबानी का विकास किया है।’ राहुल गांधी ने कहा कि ‘पूरा उत्तर प्रदेश जानता है, हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री झूठा है। पूरा देश जानता है, नरेंद्र मोदी ने कहा था किसानों की आय दोगुनी कर दूंगा लेकिन किसानों की आय क्या दुगनी हुई।’ राहुल गांधी ने कहा कि ‘नरेंद्र मोदी कृषि के लिए तीन कानून लेकर आए। इनका लक्ष्य था, किसानों की फसलों को बड़े लोगों को दे दिया जाए। जब किसानों ने आंदोलन किया तो आखिर में सरकार ने काले कानूनों को वापस ले लिया।’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ‘छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। वहां हमने किसानों से वादा किया था कि सरकार में आए तो किसानों का कर्जा माफ होगा। हमने वहां करके दिखाया, किसानों का कर्ज माफ किया गया। राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धान की लागत मूल्य 2500 रुपए कुंतल मिलता है। रोजगार देने वाली रीढ़ की हड्डी को नरेंद्र मोदी ने तोड़ दिया है।’ रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को नौकरी के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि ‘आप लोग चाहे जितना पढ़ा लो लेकिन आपके बच्चों को नौकरी मिलने वाली नहीं है क्योंकि रोजगार क्षेत्र की देश को पीएम मोदी और उनके दोस्तों ने तोड़ दिया है। साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना काल में आप लोगों ने गंगा में लाशें देखी। राहुल गांधी ने की जनता से वोट की अपील बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार पैदा करने का टिकट आपके हाथों में है लेकिन आप लोग धर्म जाति के लिए वोट देते हैं। आप लोगों ने अपने भविष्य के लिए कभी वोट नहीं दिया, रोजगार पैदा करना है तो देश में किसानों की मदद करें। हमने छत्तीसगढ़ में जो वादा किया, उसे पूरा किया और जो वादा यहां करूंगा, उसे भी पूरा करूंगा| आप लोग कांग्रेस पार्टी को समर्थन दें।