कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी की वर्चुअल रैली को 11 लाख से अधिक लोगों ने देखा। ”आवाज पंजाब दी” नामक इस वर्चुअल रैली को राहुल गांधी ने लुधियाना से संबोधित किया।
कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने दावा किया कि 90,000 लोगों ने रैली को लाइव देखा और गांधी के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारित हुए कार्यक्रम को 13 लाख लोगों ने देखा।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि रैली के बारे में अनूठी बात यह थी कि गांधी के फेसबुक पेज पर 43 हजार बार टिप्पणियां आयी और 6,400 बार इसे शेयर किया गया, जिससे यह सबसे सफल वर्चुअल रैलियों में से एक बन गयी है।
रैली का सोशल मीडिया मंचों जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर और यूट्यूब तथा वर्चुअल माध्यमों पर live प्रसारण किया गया। इसके लाइव प्रसारण के लिए पंजाब के सभी जिलों में एलईडी स्क्रीन भी लगायी गयी।
कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि फेसबुक लाइव पर 13 लाख लोगों द्वारा देखा जाना देश में किसी भी नेता के लिए अभूतपूर्व है जो रैली के व्यापक असर को दिखाता है।