राहुल गांधी ने गुजरात मे बीजेपी को कौरव और कांग्रेस को बताया पांडव !

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस साल दिसंबर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने के लिए अपनी पार्टी के विचार-मंथन सत्र के लिए गुजरात पहुंचे।

यहां उन्होंने आज द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की। विचार-मंथन सत्र के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जोरदार तंज भी कसा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी गुजरात में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित विचार-मंथन सत्र और चिंतन शिविर में शामिल हुए। गुजरात के द्वारका में चिंतन शिविर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा अपनी पार्टी को पांड़वों की सेना बताया तो वहीं बीजेपी की तुलना कौरवों से कर दी। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी कुछ नेताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है। जितने लोग बीजेपी को लेना चाहते हैं ले लो। आपको उन्हें कुछ लोगों को गिफ्ट देना होगा।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि हाथ पकड़ना और हाथ मिलाना भाजपा का काम है। हमें किसी के पैर पकड़ने की जरूरत नहीं है। काम करने वाले ही आगे आएंगे। वह लें जो काम नहीं करता है। इस दौरान राहुल ने गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि आपको एक विजन बनाना चाहिए और उसको लेकर गुजरात में काम करना चाहिए। गुजरात के लोगों को बताना होगा कि आप क्या करना चाहते हैं। आप महिलाओं के लिए क्या करने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here