प्रदेश में मतदान से पहले कांग्रेस पंजाब प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के हाथ में हाथ डाल प्रचार पर निकले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रवासी मजदूरों के बयान पर अपनी सफाई दी। उन्होंने भाजपा पर बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने के आरोप लगाए। दूसरी तरफ सीएम चन्नी और सिद्धू ने आपसी कलह पर पर्दा डाल डैमेज कंट्रोल करते दिखे।
कांग्रेस का सीएम चेहरा अनाउंस होने के बाद पहली बार चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू एक ही गाड़ी में लोगों का अभिवादन करते नजर आए। अमृतसर नाॅर्थ में हालात ऐसे बन चुके हैं कि खुद स्टार कैंपेनर रहे सिद्धू को अब दिग्गजों की प्रचार की जरूरत पड़ रही है। पहले प्रियंका गांधी और अब चरणजीत सिंह चन्नी प्रचार करने आए। जो झगड़ा अब तक हाई प्रोफाइल था, उसे ही सुलझा हुआ दिखाने के लिए कांग्रेस की ओर से गुरुवार को पंजाब के अमृतसर ईस्ट में नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी ने रोड शो किया। हल्का ईस्ट के मोहकमपुरा से शुरु होकर रसूलपुर कल्लर में जाकर खत्म हुआ। पूरे रास्ते मुस्कुराते हुए एक तरफ सिद्धू ने तो दूसरे तरह चन्नी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
चन्नी ने इस दौरान प्रवासियों के लिए दिए गए बयान पर अपना रुख स्पष्ट किया। उनका कहा कि उनके प्रवासियों वाले ब्यान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। उन्होंने वह ब्यान सिर्फ आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंदर केजरीवाल और दुर्गेश पाठक के लिए दिया था। प्रवासियों के साथ उनका नाखून और मास का रिश्ता है। उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के हक में बोलते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ एक तरफा मुकाबला है और सिद्धू जैसे दिग्गज नेता की जीत पक्की है।
रसूलपुर कल्लर में जब रोड शो खत्म हुआ तो चन्नी ने सिद्धू को गाड़ी से निकल अपनी गाड़ी में बैठने की इच्छा जताई, लेकिन जब वह गाड़ी से नीचे आए तो लोगों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद सिद्धू ने वापस उन्हें गाड़ी में यह कहते हुए बैठा लिया कि आगे जाकर गाड़ी बदल लें और चन्नी फिर से गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।
सिद्धू और चन्नी के हुजूम को नारों और फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया। लोगों के हुजूम के साथ रोड शो पूरी तरह से सफल रहा।