उत्तराखंड में AAP को बड़ा झटका, AAP के उपाध्यक्ष मेजर जनरल सीके जखमोला ने थामा कांग्रेस का दामन

उत्तराखंड में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को झटका दिया। आप के उपाध्यक्ष एवं मेजर जनरल (सेनि) सीके जखमोला ने कांग्रेस कांग्रेस का दामन थाम लिया। उन्हें कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ,प्रदेश संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी, गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा दसौनी उपस्थित थे।

इस मौके पर प्रो. गौरव वल्लभ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश का युवा आज बेहाल है। वहीं, खनन माफिया मालामाल हो रहा है। सबसे पहले प्रदेश को खनन प्रेमी मुख्यमंत्री से बचाना है। इस मौके पर उन्होंने वर्ष 18 से अब तक के आंकड़े पेश करते हुए समझाने का प्रयास किया कि खनन के क्षेत्र में राजस्व के लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार सिर्फ धुआं छोड़ रहीहै। खनन प्रेमी सीएम के संरक्षण में अवैध खनन जोरों पर है। समतलीकरण के नाम पर बगैर टेंडर के खनन पट्टों के आवंटन कर दिए गए। इसे हाईकोर्ट ने भी असंवैधानिक माना है।

उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि आचार संहिता से कुछ दिन पहले ही खनन प्रेमी सीएम ने अपने जनसंपर्क अधिकारी नंदन बिष्ट को फिर से बहाल कर दिया। खनन के मामले में ही उन्हें पहले बर्खास्त किया गया था। रही बात, भाजपा के कैबिनेट मंत्री यतीश्वानंद पर तो उन्हीं के कार्यकर्ताओं ने अवैध खनन का आरोप लगाया। लोहाघाट में जब एसडीएम ने खनन माफियाओं पर कार्रवाई की तो उन्हीं का तबादला कर दिया गया। उन्होंने कहा कि खनन राजस्व का प्रमुख स्रोत है। कांग्रेस की सरकार आते ही हम अवैध खनन को बंद करके, खनन से प्राप्त राजस्व को युवाओं को रोजगार देने में लगाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here