विधानसभा चुनावों में हार के बाद एक बार फिर विपक्षी एकता में फूट पड़ती दिख रही है। पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एंटी बीजेपी और एंटी कांग्रेस गठबंधन का आह्वान किया था। इसके बाद अब कांग्रेस ने भी उन पर जबरदस्त पलटवार किया है।
ममता बनर्जी के इन आरोपों पर कांग्रेस ने भी जोरदार पलटवार किया है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘पागल’ तक कह डाला। चौधरी ने कहा, ‘पागल व्यक्ति को जवाब देना सही नहीं है, पूरे भारत में कांग्रेस के 700 विधायक हैं। दीदी के पास हैं? कांग्रेस के पास विपक्ष के कुल वोट शेयर का 20% है। क्या उनके पास है?
चौधरी ने कहा कि कांग्रेस न होती तो उनके जैसे नेता भी न होते। अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि ममता बनर्जी बीजेपी को खुश करने और उनके एजेंट के रूप में काम करने के लिए ऐसा कह रही हैं। प्रासंगिक बने रहने के लिए वे इस तरह की बातें कहती हैं। उन्हें यह याद रखना चाहिए। वे बीजेपी को खुश करने के लिए गोवा गए, उन्होंने कांग्रेस को हरा दिया। दीदी ने गोवा में कांग्रेस को कमजोर किया, ये तो सभी जानते हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कांग्रेस के खिलाफ बयान दिया था। उन्होंने बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों के गठबंधन पर जोर देते हुए क्षेत्रीय दलों से संपर्क किया। साथ ही कहा कि कांग्रेस की प्रतीक्षा करने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि उसमें अब वह बात नहीं रही। सीएम ममता ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि सभी राजनीतिक दल जो भाजपा का मुकाबला करना चाहते हैं, उन्हें मिलकर काम करना चाहिए. कांग्रेस पर निर्भर रहने का कोई मतलब नहीं है।’