भोपाल की जनता को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने किया बेहद ही शर्मनाक टिप्पणी, दिग्विजय सिंह ने लगाई फटकार !

इन दिनों चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए प्रोड्यूसर/डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिसमें उन्होंने भोपाल के रहने वालों पर आपत्तिजनक बयान दिया है। वीडियो वायरल होने के पश्चात् अब इसपर कांग्रेस नेता एवं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आपत्ति व्यक्त की है।

वही सोशल मीडिया पर विवेक अग्निहोत्री का जो बयान वायरल हो रहा है उसमें वह कह रहे हैं- मैं भोपाल में बड़ा हुआ हूं मगर मैं भोपाली नहीं हूं। क्योंकि भोपाली का एक अलग connotation होता है। मैं कभी आपको अकेले में समझाऊंगा। किसी भोपाली से पूछना। भोपाली का अर्थ है कि वह होमोसेक्सुअल है, नवाबी शौक वाला है’।

वही विवेक अग्निहोत्री के इसी बयान ने कांग्रेस नेता तथा पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को खफा कर दिया है। दिग्विजय सिंह ने विवेक पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है। दिग्विजय सिंह ने लिखा- विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना व्यक्तिगत अनुभव हो सकता है। यह आम भोपाल निवासी का नहीं है। मैं भी भोपाल एवं भोपालियों के संपर्क में 77 से हूं मगर मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा। आप कहीं भी रहें ‘संगत का प्रभाव तो होता ही है’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here