मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट पर उप चुनाव होना है। इस एक सीट की लड़ाई में अब कांग्रेस भी मैदान में उतर गई है। इससे पहले बोचहां विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में आरजेडी ने अमर पासवान, वीआईपी गीता देवी और बीजेपी ने बेबी कुमारी को प्रत्याशी बनाया है।
अब कांग्रेस ने आरजेडी से मुंह मोड़कर अपनी पार्टी से भी कैंडिडेट के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार, तरुण चौधरी आज बोचहां विधानसभा सीट से नामांकन करा सकते हैं. इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी हो सकते हैं. दिल्ली में लगातार बैठक के बाद पार्टी के आलाकमान ने तरुण चौधरी के नाम पर मुहर लगाई है. तरुण चौधरी पहले पप्पू यादव की पार्टी के सदस्य थे. उन्होंने हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन किया था.
आरजेडी से अलग होकर कांग्रेस ने उतारा उम्मीदवार
गौरतलब है कि आरजेडी और कांग्रेस में भी तनातनी जारी है. कुछ दिनों पहले तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर हुए उप चुनाव के बाद से बवाल जारी है. अब एक बार फिर स्थानीय कोटे से हो रहे विधान परिषद चुनाव में भी कांग्रेस ने महागठबंधन से अलग होकर प्रत्याशी उतारा है. आरजेडी ने इसलिए कांग्रेस को मौका नहीं दिया था क्योंकि 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने काफी कम सीट पर जीत दर्ज की थी. इससे आरजेडी को नुकसान हुआ था.
बिहार में बोचहां में विधानसभा उपचुनाव हो रहा है. वीआईपी के विधायक रहे मुसाफिर पासवान के निधन से उपचुनाव हो रहा है. 12 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इस सीट का नतीजा 16 अप्रैल को आएगा. ये सुरक्षित सीट है. सभी पार्टियों के अलग अलग उम्मीदवार उतारने से इस सीट पर चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है।