कांग्रेस ने गुजरात में साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश महिला कांग्रेस की नए अध्यक्ष के रूप प्रभाव में जेनी वीरजीभाई थुम्मर को नियुक्त किया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुजरात प्रदेश महिला अध्यक्ष के रूप में जेनी वीरजीभाई की नियुक्ति पर तत्काल प्रभाव से रविवार को मंजूरी दे दी है।
गुजरात चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भाजपा को टक्कर देने के लिए कांग्रेस प्रदेश में अपनी कमर कस रही है वहीं दूसरी ओर इस बार आम आदमी पार्टी भी राज्य में सक्रिय हो चुकी है ऐसे में सभी सियासी दल इस मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं इसी बीच कांग्रेस ने अपनी नई महिला अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है।
सभी सियासी दल अपनी-अपनी रणनीति बना रहे हैं। हर सियासी दल की चाहत है कि इस बार उसकी पार्टी की गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत हो। प्रदेश में इस बार रोचक चुनाव मुकाबले होने के आसार हैं।
वहीं, चुनाव से पहले गुजरात में प्रदेश कांग्रेस पद पर उत्तर गुजरात के ओबीसी नेता जगदीश ठाकोर व नेता विपक्ष पद पर दक्षिण गुजरात के आदिवासी नेता रामसुख राठवा की नियुक्ति के बाद से अब प्रदेश भाजपा उत्तर व दक्षिण गुजरात में ओबीसी, आदिवासी नेताओं को बखूबी साधने में जुटी है।