कांग्रेस ने हिमाचल सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कांग्रेस ने BJP से पूछा ये बड़ा सवाल !

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बिलासपुर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चुनौती दे डाली है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री कोई अपनी सरकार के 5 ऐसे बड़े काम बताएं जोकि इनके कार्यकाल में हुए हों।

बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्य मुद्दा शून्य विकास का है क्योंकि इस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में कोई विकास नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इसी मुद्दे पर उन्होंने पिछला चुनाव लड़ा है और कांग्रेस को उपचुनाव में भारी विजय प्राप्त हुई थी।

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने कोई कार्य नहीं किया और जो पिछली कांग्रेस सरकार के कार्य थे वे भी पूरे नहीं हुए सिर्फ इन्होंने उद्घाटन पट्टिकाएं ही लगाईं। कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में दूसरा मुख्य मुद्दा महंगाई है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में महंगाई अपनी चरम सीमा पर है और गरीब ग्रामीण जनता का जीना दूभर हो चुका है। वहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था का भी बुरा हाल है जबकि बेरोजगारी भी एक मुख्य मुद्दा है और युवाओं को रोजगार देने में सरकार पूरी तरह से विफल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here