कश्मीर फाइल्स को लेकर भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान !

छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को बॉलीवुड फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने का मामला उठा। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने शून्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़ में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग सदन के सामने रखी ।

विपक्ष की तरफ से नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स को कई राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है, इसे छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री किया जाना चाहिए,ताकि अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देख सकें। नेता प्रतिपक्ष की मांग पर सीएम भूपेश बघेल बड़ा रोचक जवाब देते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है, भाजपा नेताओं को केंद्र सरकार से कहकर द कश्मीर फाइल्स को पूरे देश में टैक्स फ्री करवा देना चाहिए ,ऐसा होने से फिल्म छत्तीसगढ़ में अपने आप टेक्स फ्री हो जाएगी।

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विधानसभा में आज की कार्यवाही खत्म होने के आज रात 8 बजे रायपुर के एक सिनेमाघर में सभी विधायक एक साथ फिल्म देखेंगे।

इधर रायपुर में पीवीआर सिनेमा की तरफ से द कश्मीर फाइल्स के टिकट न बेचने की शिकायत को झूठा पाया गया है। सोमवार को भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में मुद्दा उठाया था कि कांग्रेस सरकार के दबाव में सिनेमाघरों में द कश्मीर फाइल्स देखने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि सीटें खाली होने के बावजूद भी लोगों को टिकट नहीं दी जा रही है।

गौरतलब है कि बृजमोहन के सवाल उठाने से पहले कई भाजपा नेताओं ने पीवीआर सिनेमा पर टिकट ना देने के आरोप लगाए थे। इस मामले में पीवीआर मैनजमेंट की तरफ से पुलिस में भ्रम फ़ैलाने को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के बाद पुलिस और आबकारी विभाग की तरफ से की गई जांच में फिल्म देखने से रोके जाने की बात झूठी निकली है । वही दर्शको की डिमांड पर पीवीआर ने कश्मीर फाइल्स के शो भी बढ़ा दिए है।

यह जानना जरुरी है कि कश्मीरी पंडितों का दर्द बयान करती बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर छत्तीसगढ़ में लगातार सियासत हो रही है। प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए हैं कि वह दर्शकों को सिनेमाघरों में फिल्म देखने से रोक रही है। भाजपा के दिग्गज नेता लगाकर इस मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साध रहें हैं,वहीं कांग्रेस ने आरोपों का खंडन करते हुए भाजपा पर फिल्म के नाम से राजनीति करने का आरोप लगाया है। कश्मीरी पंडितों के विस्थापन और उन पर किये अत्याचारों पर आधारित बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की देशभर में जबरदस्त चर्चा हो रही है। इस फिल्म को जहां भाजपा शासित राज्यों में टैक्स फ्री किया जा रहा है ,तो वहीं कांग्रेस शासित राज्यों में फिल्म भाजपा कांग्रेस के बिच की जंग बनाकर रह गई है। कांगेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में भाजपा ने द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग की है। इतना ही नहीं भाजपा का आरोप है कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार सिनेमाघर संचालकों पर दबाव बनाकर दर्शकों को फिल्म देखने से रोक रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here