NDTV पर हमलावर हुए कांग्रेस नेता श्रीनिवास, फर्जी खबर फैलाने के लिए माफी मांगने कहा

न्यूज चैनल NDTV की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के इस्तीफे की खबर को लेकर पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है। विश्वस्त खबरें देने का वादा करने वाली NDTV ने सूत्रों के हवाले से कहा था कि सोनिया, राहुल और प्रियंका कल होने वाली कांग्रेस की बैठक में इस्तीफा दे देंगे

इस खबर पर कांग्रेस ने सख्त आपत्ति जताई है। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी ने इसको लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि ‘सूत्र’ और उनके आधार पर चलने वाले सरकारी ‘दूत’ ही इस दौर की ‘पत्रकारिता’ के सबसे बड़े ‘भूत’ है, सूत्रों के नाम पर कुछ भी परोसा जा रहा है, कुछ भी फैलाया जा रहा है और TRP कमाई जा रही है NDTV या तो ‘बेहूदा सूत्र’ सार्वजनिक करे या झूठी खबर के लिए ‘माफी’ मांगे…

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अज्ञात स्रोतों के आधार पर एक चैनल पर कांग्रेस नेताओं के कथित इस्तीफे की खबर पूरी तरह से अनुचित, शरारतपूर्ण और गलत है। एक टीवी चैनल का सत्तारूढ़ भाजपा के कहने पर काल्पनिक स्रोतों से निकलने वाली इस तरह की निराधार कहानियों को प्रसारित करना अनुचित है।

बता दें कि पांच राज्यों यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर के चुनावों में कांग्रेस को करारी हार मिली है। वह किसी भी राज्य में सरकार नहीं बना पाई और पंजाब में सत्ता गंवा बैठी। उत्तर प्रदेश में भी प्रियंका गांधी का अभियान काम नहीं आया। यहां कांग्रेस महज दो सीटों पर ही सिमट गई। गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में वह मुकाबले में भी नहीं आ पाई।

हार के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ने पार्टी की अहम बैठक बुलाई है जिसमें मंथन किया जाएगा। वहीं कांग्रेस के असंतुष्ट धड़े जी -23 ने भी सोनिया पर दबाव बढ़ाते हुए तुरंत इस हार को लेकर बैठक बुलाने की मांग की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here