MCD चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुरू की तैयारी, राहुल गांधी ने दिल्ली के नेताओ के संग की महत्वपूर्ण बैठक

दिल्ली नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने आज 5 मार्च को बड़ी बैठक की। ये बैठक लगभग दो घंटे चली, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए.

बैठक में तय हुआ कि दिल्ली कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी एक साथ मिलकर चुनाव में मोर्चा संभालेंगे. इस बार पार्टी भ्रष्टाचार, सफाई जैसे मुद्दे पर चुनाव में उतरेगी.

वहीं, दिल्ली कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह के अनुसार, दिल्ली कांग्रेस का सदस्यता अभियान चल रहा है और उम्मीदवारों का चयन पहली बार कार्यकर्ता करेंगे. अब तक लगभग 1100 से अधिक प्रत्याशियों ने कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दायर किया है. वहीं , दिल्ली कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष ने कहा कि करीब डेढ़ लाख से अधिक लोगों को डिजिटल मेंबरशिप अभियान के तहत जोड़ा गया है. इनकी उम्मीदवारों के चयन में अहम भूमिका होगी.

बता दें कि ये बैठक कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर हुई, जिसमें दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी, अजय माकन, जय प्रकाश अग्रवाल ,देवेंद्र यादव, हारून यूसुफ, राजेश लिलोठिया, केसी वेणुगोपाल, दिल्ली कांग्रेस उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त, अली मेहंदी, जय किशन मौजूद रहे. बता दें कि अप्रैल में दिल्ली नगर निगम का चुनाव प्रस्तावित है. हालांकि, इसके लिए तारीखों का ऐलान मार्च में होना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here